मेरठ। पंचायती राज विभाग तथा ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण ने आज यहां अधिकारियों की एक बैठक में विद्युत विभाग को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जो मानक है उसके अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। नरेंद्र भूषण मेरठ के नोडल अधिकारी भी हैं ने विद्युत अधिकारियों को अन्य लंबित कार्यों को निपटाने के भी निर्देश दिए। गलत विद्युत बिल की समस्या को लेकर निर्देश उन्होंने कहा कि गलत विद्युत बिल बनाये जाने के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त होती है इस पर विशेष ध्यान दिया जाये।
विभागीय स्तर पर इस हेतु जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने संबंधित अधिकारियो को बिजली चोरी के विरूद्ध अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत दुर्घटनाओं के संबंध में मुआवजे को लेकर लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाये।विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग तथा ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव ने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शासन स्तर से नियमित तौर पर विकास परियोजनाओं एवं विभागीय स्तर पर चल रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजना की निगरानी की जा रही है, संबंधित अधिकारी जनपद स्तर पर भी नियमित तौर पर मॉनीटरिंग करें जो लक्ष्य प्राप्त हुये है उनके अनुपालन में शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करें।
विभाग में प्राप्त आवेदन एवं उनके निस्तारण की रिपोर्ट तैयार करें तथा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत कराये। जनपद की रैंक सुधार हेतु सीएम डैश बोर्ड में लगातार विभागीय योजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाये। विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि शासन के स्तर पर यदि कोई समस्या आ रही हो या कोई प्रकरण लंबित हो तो तत्काल अवगत कराये। साथ ही किसी योजना के बजट प्राप्त होने में देरी हो रही हो या बजट उपलब्ध न हो लिखित रूप में जानकारी उपलब्ध कराये जिससे कि आगे कार्यवाही करते हुये समस्याओ का निस्तारण किया जा सके। उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर निर्माण इकाईयो द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है उनको निश्चित समयसीमा के अंतर्गत संबंधित विभाग को हैण्डओवर करें, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।