Monday, April 28, 2025

प्रियंका गांधी के नामांकन पर आपत्ति डीएम ने की ख़ारिज, अब चुनाव प्रचार में जुटी

वायनाड-अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की महासचिव एवं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की ओर से केरल में वायनाड लोकसभा उपचुनाव की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को वायनाड जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में अपना प्रचार अभियान शुरू किया।

जिला कलेक्टर ने नामांकन दाखिल करते समय चुनावी हलफनामे में घोषित की गई संपत्ति पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों को खारिज करते हुए जांच के अंतिम दिन श्रीमती वाड्रा की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली। श्रीमती वाड्रा अपराह्न में हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचीं और मीनांगडी में यूडीएफ कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रोड शो में शामिल हुईं।

इसके साथ ही उन्होंने कलपेट्टा विधानसभा क्षेत्र के मीनांगडी, पोझुथाना और पनामारम में पार्टी की बैठकों को संबोधित किया। तीनों जगहों पर जनसभा में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में यूडीएफ कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने डब्ल्यूएमओ कॉलेज मुत्तिल के छात्रों से भी बातचीत की।

[irp cats=”24”]

श्रीमती वाड्रा मंगलवार को कोझीकोड जिले के तिरुवंबाडी विधानसभा क्षेत्र और मलप्पुरम जिले के वंडूर, नीलांबुर और एर्नाड विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की बैठकों में शामिल होंगी। वह दीपावली समारोह में भाग लेने के लिए 29 अक्टूबर की शाम को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी और 03 से 06 नवंबर तक चार दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए वायनाड लौट आएंगी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह 13 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले 10 और 11 नवंबर को अपने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के लिए आएंगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार नव्या हरिदास और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच, सोमवार को उम्मीदवारों की जांच पूरी हो गई। सोलह उम्मीदवार मैदान में हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय