नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेक्टर-34 एवं सेक्टर-72 में शनिवार को सफाई गिरि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सेक्टर में सघन सफाई अभियान चलाया गया। सेक्टरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
सफाईगिरि कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 अध्यक्ष केके जैन ने नोएडा प्राधिकरण के काम की सराहना की और बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का सहयोग हमेशा मिलता रहता है। जिससे सेक्टर आज अपनी एक अलग पहचान बनाता जा रहा है। यह सब संबंधित विभाग के अधिकारियों के निरंतर सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। सफाईगिरि कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से सेक्टर के विकास कार्यों संबंधित कुछ मांगे भी रखी। जिनमें वेंडर जोन को सीमित करके ठीक प्रकार से लागू करने, शुक्रबाजार को सर्विस रोड़ में शिफ्ट करने, बड़े सिंचाई नाले को कवर करने, समस्त अपार्टमेंट की आंतरिक रोड़ की रिसर्फेसिंग पार्कों में लाइटिंग फाउंटेन लगाने, सेक्टर की मार्केट का सौंदर्यीकरण आदि मांगे शामिल रही।
यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे
इस दौरान नोएडा प्राधिकरण से जन स्वास्थ्य विभाग से परियोजना अभियंता गौरव बंसल, उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह, वर्क सर्किल से वरिष्ठ प्रबन्धक पारसनाथ सोनकर, जल व सीवर विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक प्रेम सेन, विधुत यांत्रिकी विभाग से सुनील कश्यप, हाॅर्टीकल्चर विभाग से इंस्पेक्टर तेजेन्द्र सिंह पुनिया, आरडब्ल्यूए से केके जैन, धर्मेन्द्र शर्मा, देवेंद्र वत्स, कर्नल अतुल सरीन, एमसी भारद्वाज, कर्नल शेखर शर्मा, सुरेंद्र महाजन, आरपी प्रजापति, संजीव महतो, आरपी वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं सेक्टर-72 में सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण से परियोजना अभियन्ता (जन स्वा-द्वितीय) विश्वास त्यागी, प्रबन्धक (जल खण्ड-द्वितीय) पवन बेनीवाल, प्रबन्धक (वर्क सर्किल-6) आदित्य चौहान, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय) सुशील कुमार, उद्यान निरीक्षक (उद्यान खण्ड-द्वितीय),उमेश चन्द्र, अवर अभियन्ता राजीव कुमार, अवर अभियन्ता विकास शर्मा, के अलावा सेक्टर-72 आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।