Friday, February 7, 2025

क्रिसिल ने अदाणी पावर की बैंक लोन सुविधाओं की रेटिंग को अपग्रेड कर ‘एए/स्टेबल’ किया

नई दिल्ली। क्रिसिल रेटिंग्स ने अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) की लंबी अवधि की बैंक सुविधाओं को अपग्रेड कर ‘क्रिसिल एए-/पॉजिटिव’ से ‘क्रिसिल एए/स्टेबल’ कर दिया है। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने अदाणी पावर के 11,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) को भी ‘क्रिसिल एए/स्टेबल’ रेटिंग दी है। ‘रेटिंग रेशनेल’ नोट में कहा गया कि रेटिंग में अपग्रेड क्रिसिल रेटिंग्स की एपीएल के समग्र क्रेडिट जोखिम प्रोफाइल में मजबूती की उम्मीद को दर्शाता है, साथ ही कहा कि बंधी हुई क्षमताओं के अनुपात के साथ-साथ ईंधन लिंकेज में वृद्धि के कारण व्यावसायिक मापदंडों में मजबूत सुधार हुआ है।

 

15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मुरादाबाद औषधि विभाग के सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

 

इसके साथ ही लंबी अवधि में कंपनी की आय और कैश फ्लो में सुधार होने की उम्मीद है। क्रिसिल ने अपने नोट में कहा कि लंबित विनियामक बकाया की पूर्ण वसूली, मजबूत तरलता और स्थिति को बनाए रखने के परिणामस्वरूप कंपनी की क्रेडिट मेट्रिक्स और वित्तीय जोखिम प्रोफाइल भी मजबूत हुई है, जिसके चलते डेट-सर्विस कवरेज रेश्यो (डीएससीआर) सुधरकर 2 गुना से अधिक हो गया है और चालू वित्त वर्ष में एबिटा के मुकाबले शुद्ध कर्ज 2.5 गुना हो गया है। अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 2,940 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

 

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। क्रिसिल रेटिंग नोट के अनुसार, अदाणी पावर ने पिछले 12 महीनों में नए दीर्घकालिक और मध्यम अवधि के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके परिणाणस्वरूप कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग एबिटा मध्यम अवधि में सालाना आधार पर 20,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। निर्माणाधीन परियोजनाओं के साथ एपीएल की परिचालन क्षमता बढ़ेगी और कंपनी की बाजार स्थिति मजबूत होगी।

 

मुजफ्फरनगर में चलती बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

कंपनी के प्लांट पूरे भारत में फैले हुए हैं। पुराने नियामक बकाया से आय सहित परिचालन नकदी प्रवाह के माध्यम से आंशिक पूर्व भुगतान और निर्धारित पुनर्भुगतान के कारण एपीएल का वित्तीय वर्ष 2024 में बाहरी ऋण कम हो गया। शुद्ध बाह्य ऋण- परिचालन एबिटा का अनुपात मार्च 2024 तक सुधरकर 1.4 गुना हो गया है, जो कि मार्च 2023 में 3.3 गुना था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय