Friday, February 7, 2025

गाजियाबाद में वैवाहिक वेबसाइट से कारोबारी से संपर्क कर साइबर ठगों ने 12.19 लाख ठगे

गाजियाबाद। गाजियाबाद में वैवाहिक वेबसाइट पर सक्रिय साइबर ठगों ने कारोबारी को क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर निवेश कराकर 12.19 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का पता चलने पर कारोबारी ने विरोध किया तो साइबर ठगों ने मनी लॉड्रिंग का आरोप लगाकर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित कमलेश कुमार ने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मुजफ्फरनगर: फेरी से लौट रहे तीन लोगों पर हमला कर बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस ने कहा – मारपीट का मामला

 

ट्रांस हिंडन की इंद्रापुरम क्षेत्र की ऐजिस ट्राई टॉवर सोसाइटी निवासी कमलेश कुमार शर्मा (35) ने बताया कि 19 दिसंबर को उन्हें सौम्या गोड़ा नाम की युवती का कॉल आया। युवती ने बताया कि वह उनसे शादी करना चाहती है। सौम्या गौड़ा ने कुछ दिनों तक विवाह संबंधी मोबाइल पर बातचीत की और एक जनवरी को क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म की वेबसाइट और फिर व्हाट्एप के ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप पर खुद को वित्तीय विशेषज्ञ बताने वाले तीन लोगों ने बिटकॉइन बाजार में निवेश करने का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद उन्हें ग्रुप पर बैंक डिटेल भेजी गई।

 

मुजफ्फरनगर में चलती बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

कमलेश शर्मा ने अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की। अधिक मुनाफा लेने के लिए ठगों ने 30 लाख रुपये निवेश करने का झांसा दिया। विरोध करने पर कारोबारी के खाते में ठगों ने 1500 यूएसडीटी (अमेरिका डॉलर की डमी) भेजी और निवेश करने का दबाव बनाया।

 

 

15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मुरादाबाद औषधि विभाग के सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

 

पीड़ित को शक हुआ और जानकारी जुटाई। पता चला कि ट्रेडिंग प्लेटाफार्म पर यूएसडीटी प्रतिबंधित है। पीड़ित ने सौम्या गौड़ा से निवेश किए 12.19 लाख रुपये वापस कराने की मांग की। आरोप है कि सौम्या ने बैंक खातों में विदेशी मुद्रा के लेनदेन पर मनी लाड्रिंग करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराने की धमकी दी। पीड़ित कमलेश कुमार शर्मा ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय