नोएडा । ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-प्रथम क्षेत्र के घरबरा गांव में रहने वाली एक 41 वर्षीय महिला ने पति के साथ हुए विवाद के बाद अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर रहने वाले 7 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र के घरबरा गांव में रहने वाली नरगिस पत्नी साबू ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका की उम्र 41 वर्ष है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका के उसके पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
इस बात से आक्रोशित होकर उसने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के हिंडन नदी में एक 38 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख पुलिस ने आज राजू उम्र 75 वर्ष को नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। थाना फेस-तीन क्षेत्र के सेक्टर-69 के पास एक अज्ञात व्यक्ति पुलिस को मूर्छित अवस्था में मिला। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। थाना फेस- तीन क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के पास एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला।
थाना फेस-दो क्षेत्र के चैतन्य बिल्डिंग के पास रहने वाले मोहम्मद इमरान मूल निवासी जनपद खगड़िया बिहार उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले घनश्याम पुत्र धराईलाल उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाले राघवेंद्र पुत्र शिव शंकर उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने सभी शवों का पंचायतनाम कर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।