Monday, April 21, 2025

मुज़फ्फरनगर में हलवाई की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान जलकर हुआ राख

मुजफ्फरनगर। भंडूर पुलिस चौकी के पास स्थित सोनू हलवाई की दुकान में गैस सिलेंडर से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान को उसने अपनी चपेट में ले लिया। दुकान मालिक और आसपास के नागरिकों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन

गांव बेहडा अस्सा निवासी सोनू प्रजापति मुजफ्फरनगर-जौली मार्ग पर गांव बेहडा अस्सा के रास्ते के कोने पर हलवाई की दुकान करता है। इससे पहले वह राजबाहे के पास अपनी दुकान चलाता था। नये पुल के निर्माण के कारण वहां से दुकानें हटाई गई, जिसके बाद उसने यहां दुकान शुरू कर दी थी।

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर सामान फैलाकर बैठे कारोबारियों की आईपीएस अफसरों ने ली खबर, सामान को रखवाया अंदर

बताया जाता है कि दुकान में रोजाना की तरह मिठाई बनाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन इस बीच स्थानीय नागरिक अपने प्रयासों से आग बुझाने में जुट गये, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी

यह भी पढ़ें :  नोएडा के अधिवक्ताओं ने बार सभागार में डॉ अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, विचार गोष्ठी का आयोजन

इस हादसे में सोनू की दुकान का सारा सामान, उपकरण और स्टॉक पूरी तरह से जल गये। पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से पीडित दुकानदार को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय