Friday, May 9, 2025

भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में बी. फार्मा तृतीय वर्ष/पंचम सेमेस्टर का परिणाम घोषित, सुमन शर्मा प्रथम स्थान पर

मीरापुर। भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में बी. फार्मेसी तृतीय वर्ष (पंचम सेमेस्टर) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस सेमेस्टर में सुमन शर्मा ने 77.33% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। द्वितीय स्थान फोज़िया नसीम ने 76.40% अंकों के साथ हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान पर शिवानी रहीं, जिन्होंने 75.60% अंक प्राप्त किए।
चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह ने कहा कि यह परिणाम संस्था की गुणवत्ता, अनुशासन और छात्रों की मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने टॉपर्स को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी। निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल ने कहा कि छात्रों का यह प्रदर्शन उनके समर्पण और अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का प्रमाण है। उन्होंने संस्थान के शिक्षण मानकों की प्रशंसा करते हुए छात्रों को निरंतर प्रगति करने की सलाह दी।
प्राचार्य डॉ. सचिन सिंघल ने तीनों टॉपर्स को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि संस्थान सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उपनिदेशक अजय कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक पुष्पनील वर्मा, महाप्रबंधक (लेखा) सीए दुश्यंत ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कक्षा परामर्शदाता सुश्री नर्ज़िया बेगम ने अपनी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह परिणाम उनके कठोर परिश्रम और ईमानदारी का नतीजा है।
उन्होंने अपने मार्गदर्शन में और भी छात्रों को सफल बनाने का संकल्प दोहराया। संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों के परिश्रम और संकाय के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय