Sunday, February 23, 2025

खरगे ने संसद भवन परिसर में धक्का मुक्की को लेकर बिरला को लिखा पत्र

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें संसद के द्वार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों ने गुरुवार को धक्का देकर घायल किया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की इसलिए इस घटना की जांच की जानी चाहिए।

 

मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

कांग्रेस ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान किया है। यह अत्यंत गंभीर मुद्दा और निंदनीय घटना है और इसके लिए श्री शाह तथा भाजपा देश से माफी मांगे। पार्टी ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन करेगी और तब तक सड़कों पर रहेगी जब तक भाजपा माफी नहीं मांगती है।

मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया

 

इस बीच खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि सुबह जब वह पार्टी सांसदों के साथ डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल से लौट रहा था हमारे साथी गृहमंत्री के भाषण में बाबा साहब का अपमान किये जाने का विरोध कर रहे थे।

 

मुज़फ्फरनगर में किसान दिवस में हुआ हंगामा, बोले किसान- अफसर समस्या सुनते है, हल नहीं करते !

उन्होंने कहा, “मैं इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ मकर द्वार पर पहुंचा तो भाजपा के सांसदों ने मुझे धक्का दिया और मेरा संतुलन बिगड़ गया और जमीन पर बैठने को मजबूर हो गया। मेरे घुटने पर चोट पहुंची जो पहले से ही चोटिल है। बाद में कांग्रेस सांसदों ने मेरे लिए कुर्सी की व्यवस्था की और मैं उस पर बैठ गया।”

कांग्रेस के कुछ सांसदों ने भी बिरला को पत्र लिखकर सूचित किया है कि भाजपा के सांसदों ने गांधी तथा  खरगे के साथ संसद परिसर में अभद्र व्यवहार किया है। उन्होंने भी बिरला से इस मामले को लेकर दोषी सांसदों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

 

 

बाद में कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर  खरगे तथा गांधी के साथ भाजपा सांसदों के अशोभनीय व्यवहार को लेकर शिकायत की और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

 

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “भाजपा बाबा साहेब का बार-बार अपमान कर रही है इसके लिए वह देश से माफी मांगे। जिन्होंने देश को संविधान दिया, जिन्होंने हर नागरिक को अधिकार दिये, जिन्होंने अपने विचारों और कार्यों से करोड़ों दलितों और वंचितों का जीवन बदला। उनका अपमान करके भाजपा ने देश के करोड़ों दलितों-वंचितों की भावनाओं का अपमान किया है।”

 

 

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, “आज संसद भवन में हुआ हास्यास्पद नाटक भाजपा के ‘अंबेडकर-विरोधी अमित शाह बचाओ’ मिशन का एक भव्य प्रदर्शन था। पिछले 15 दिनों से विपक्ष और इंडिया समूह के नेताओं के नेतृत्व में विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर संसद भवन में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहा है। दुर्व्यवहार या व्यवधान की कोई घटना सामने नहीं आई। माननीय अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सदन का मार्ग अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए। सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वार का प्रबंधन सौंपा गया था।

 

 

 

हमने हमेशा इसका पालन किया, कभी रास्ता नहीं रोका और सुरक्षा कर्मियों के साथ शांतिपूर्वक सहयोग किया है। आज, प्रेरणा स्थल पर हमारे शांतिपूर्ण धरने और संविधान सदन के चारों ओर पोस्टर लेकर घूमने के बाद, हम यह देखकर हैरान रह गए कि भाजपा सांसद लाठियों के साथ प्रवेश द्वारों को अवरुद्ध कर रहे थे। अजीब बात यह है कि माननीय अध्यक्ष के निर्देशों का पूरी तरह उल्लंघन होता और कोई सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद नहीं था। भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता को सदन में प्रवेश करने से रोका गया और धक्का दिया गया।”

 

 

उन्होंने कहा, “हम इस मुद्दे को देश भर में सड़कों पर तब तक उठाएंगे जब तक गृह मंत्री अपनी टिप्पणी के लिए इस्तीफा नहीं दे देते। भाजपा देश से माफी मांगे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय