शामली। शामली नगर पालिका अध्यक्ष के चर्चित वायरल वीडियो प्रकरण कों लेकर जिला प्रशासन के नोटिस के बाद हरकत में आए नगर पालिका अध्यक्ष ने गुपचुप तरीके से बयान दर्ज करा दिए है। जहाँ नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जांच अधिकारी को अपने बयान दर्ज करवाते हुए कहा गया है कि उक्त प्रकरण उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश के तहत किया गया है। वही इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वायरल वीडियो के संबंध में कुछ भी कहने से बचते नजर आए। जिससे उनकी भूमिका संदेहास्पद हो रही है।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
आपको बता दें कि शामली नगर पालिका चैयरमेन अरविंद संगल का वायरल वीडियो प्रकरण एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां कुछ महिलाओं और स्थानीय सभासदों ने जिला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान को शिकायत पत्र देकर वीडियो वायरल करने का आरोप और अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु शिकायती पत्र दिया था। जिसमें कुछ महिला सभासदों और कुछ सभासदो की पत्तियों सहित 6 महिलाओं ने जिला अधिकारी से मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर कार्रवाई की बात कही थी। जिसमें जिलाधिकारी ने मामले की जांच हेतु एक चार सदस्य टीम गठित की थी।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
जिसमें एसडीएम सदर द्वारा नोटिस देने के बाद उक्त मामले में अब नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने जांच अधिकारी को गुपचुप तरीके से अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। जहाँ जांच अधिकारी को अपने बयान दर्ज करवाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा इस पूरे प्रकरण को उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया है। जबकि वीडियो असली या फर्जी है। इसके मामले में नगर पालिका अध्यक्ष मौन धारण कर गए। हालांकि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है अध्यक्ष अरविंद संगल किस तरीके से उक्त महिला को अश्लील बातें कहते हुए अर्धनग्न होने की बात करता है।