मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप था कि किसान दिवस में किसानों की जो समस्या उठाई जाती है, उनके समाधान का आश्वासन तो दिया जाता है, धरातल पर समाधान नहीं होता और संबंधित अधिकारी अनदेखी करते हैं।
जिला पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
किसान नेता धीरज लाटियान, अंकित चौधरी, योगेश शर्मा, सुमित मलिक, देव अहलावत आदि ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया और उनका सही तरीके से हल न निकलने पर नाराजगी जताई। बैठक में गांवों का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की साजिश रचने पर भी हंगामा खड़ा हो गया।
पेपर मिलों में पन्नी जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या को उठाया गया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से इस संबंध में कार्यवाही करने की मांग उठाई गई। आवारा पशुओं से फसलों की हो रही बर्बादी को लेकर किसानों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल इस संबंध में कार्यवाही करने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष के माध्यम से सभी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने सबकी बातें सुनी और समाधान के लिए आश्वस्त कराया। इस पर जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि जितनी समस्याएं आज जिस भी क्षेत्र से आई हैं, उन समस्याओं का अगले किसान दिवस से पहले पहले समाधान हो जाना चाहिए, क्योंकि किसान दिवस किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए है।
मुजफ्फरनगर में बिना मंजूरी चल रहा था ऑपरेशन थियेटर, महिलाओं की हो रही थी डिलीवरी,प्रशासन ने लगाई सील
चौधरी नवीन राठी ने गन्ना घटतौली, चकबंदी ,बिजली की समस्या और तहसील स्तर पर खतौनी के मामलों को लेकर भी अधिकारियों का अवगत कराया। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने भी कहा कि किसान दिवस किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए है, कोई भी किसान या पदाधिकारी इसे भाषण का मंच न बनाए और जो भी अपने समस्या बताएं, वह अपनी समस्या शालीनता के साथ बताएं। उन्होंने अधिकारियों के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो समस्याएं आज लिखित रूप में दी गई है, उन्ही समस्याओं के समाधान से आने वाला किसान दिवस शुरू किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
चौधरी धीरज लाटियान ने सभी को शालीनता से अपनी समस्या रखने के लिए कहा। नीरज पहलवान प्रदेश सचिव द्वारा पुरबालियान गांव में चल रही चकबंदी को लेकर अधिकारियों को कहा कि तीस साल से चकबंदी के कारण किसान परेशान है और आज इस समस्या का समाधान ना हुआ, तो किसान जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेगा।
दिल्ली भाजपा ने चुनाव समिति का किया ऐलान, वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज समेत 21 नाम शामिल
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्यामपाल चेयरमैन, प्रदेश महासचिव प्रमोद अहलावत भैंसी, बलराम सिंह जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ, देव अहलावत तहसील अध्यक्ष सदर, गुलशन चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष सदर, जितेंद्र बालियान ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर, सुधीर शेरावत ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना, पवन त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल, मोनू चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी, मानसिंह मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बघरा, सत्येंद्र चौहान ब्लॉक अध्यक्ष खतौली, योगेश बालियान ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ, विकास चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष, मोरना तहसील अध्यक्ष खतौली ललित त्यागी, तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना संजीव पवार, पीयूष पवार, मोहब्बत अली, हैप्पी बालियान, सचिन चौधरी उपस्थित रहे।