कानपुर । सीसामऊ से विधानसभा सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर इमरान उर्फ बबलू को महिला सफाई कर्मी से अभद्रता, गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में जाजमऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर पर कार्रवाई की गई है। यह जानकारी शुक्रवार को एसीपी कैंट सृष्टि सिंह ने दी।
राकेश टिकैत से धक्का मुक्की, शनिवार को मुजफ्फरनगर में होगी पंचायत,नरेश टिकैत ने की घोषणा
छावनी थाना अंतर्गत लाल कुर्ती तोपखाना इलाके में रहने वाली महिला सफाई कर्मी रूपरानी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह जाजमऊ केडीए बाजार में साफ सफाई करती है। बुधवार को वह अपनी बीट पर काम कर रही थी कि तभी जेल में बंद पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी का छोटा भाई व वर्तमान विधायक नसीम सोलंकी का देवर जिम संचालक इमरान उर्फ बबलू सोलंकी मौके पर पहुंचा। इस दौरान उसकी महिला सफाई कर्मी से कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपित उसके साथ गाली गलौच करने लगा। वहीं जब महिला ने इसका विरोध किया तो बबलू ने उसे धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया।
मुज़फ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में आतंकवाद के विरुद्ध उमड़ा भारी जन सैलाब, नगर में निकाला जुलूस
इसके बाद पीड़िता जाजमऊ थाने पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि बबलू सोलंकी ने उसके साथ मारपीट की है। जिसमें उसके हाथ से खून भी निकल रहा है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए महिला सफाई कर्मी का मेडिकल कराया और शुक्रवार को आरोपित बबलू सोलंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।