Thursday, February 6, 2025

ग्वालियर में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 की मौत, 4 घायल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के भिंड रोड पर एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं चार अन्य लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भिंड की ओर जाने वाली सड़क पर एक ऑटो आठ सवारियों को लेकर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 

 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश में लगी है। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए लोग आपस में रिश्तेदार हैं और वे भिंड जिले के मालनपुर एक शादी की रस्म के सिलसिले में गए थे। ये सभी मूल रूप से मुरैना के रहने वाले हैं। शादी की रस्म अदा करने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय