मेरठ। भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज परिसर मेरठ में हुआ।
इस मौके पर सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं ऊर्जा राज्यमंत्री उप्र सरकार सोमेन्द्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प एवं माला अर्पित कर व दीप प्रज्वलन करके श्रद्धांजलि दी।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने चौ0 चरण सिंह की विरासत एवं उनके विषय व मूल्यांकन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये उनके आदर्शो पर चलने का आहवान किया।
ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित की जा रही किसान सम्मान निधि योजना, किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान तथा विद्युत विभाग द्वारा संचालित ओ०टी०एस० योजनाएं आज किसानों के परिवारों में खुशहाली ला रही हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने चौ0 चरण सिंह के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा किसानों के हितार्थ किये गये कार्यों एवं उनके बताये गये रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया।
विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि चौ0 चरण सिंह ने जमींदारी उन्मूलन कार्यकम, जाति प्रथा को समाप्त करना, जमीन के हस्तान्तरण पर रोक आदि कार्यों का पूरजोर समर्थन किया। डा० आरके शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओ में होने वाले रोगों एवं उनके उपचार के विषय में जानकारी दी। डा0 एलआर मीणा कृषि वैज्ञानिक भारतीय फसल प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम मेरठ द्वारा जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी, एवं अन्य मोटा अनाज उगाने के विषय में जानकारी दी गई। श्यौदान सिंह एवं हरपाल सिंह आदि कृषको द्वारा चौ० चरण सिंह के जीवन के पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए गए।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा सर्वाधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले कृषकों सुशील कुमार ग्राम चन्दसारा को गेहूँ में प्रथम पुरस्कार, नीरज कुमार ग्राम चंदसारा को प्रथम पुरस्कार, जनेश्वर त्यागी ग्राम बाडम विकास खण्ड रोहटा को बासमती धान में प्रथम पुरस्कार, गन्ना विभाग में गगनपाल ग्राम भदोडा, विकास खण्ड रोहटा को पौधा गन्ना में प्रथम पुरस्कार, नवाज ग्राम नगला हरेरू, विकास खण्ड मवाना को पेडी गन्ना में प्रथम एवं सुनील कुमार, ग्राम शाहपुर, विकास खण्ड हपुर को पेढी गन्ना में प्रथम, पुरस्कार तथा शॉल एवं प्रस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनपद स्तर कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के प्रथम पुरस्कार के लिये 11, द्वितीय पुरस्कार के लिये 12 तथा विकास खण्ड स्तर के प्रथम पुरस्कार के लिये कुल 61 कृषको सहित कुल 84 किसानों को सम्मानित किया गया। माननीय उपस्थित जन प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी मेरठ द्वारा पुरस्कृत/सम्मानित किये जाने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, ए०आर० कोआपरेटिव, आदि विभागीय अधिकारी सहित कृषक उपस्थित रहे।