Thursday, April 17, 2025

उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ, 90 दिन तक होगा आयोजन

टनकपुर। उत्तर भारत के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मां पूर्णागिरी मेले का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और चंपावत विधायक पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर के ठुलीगाड़ क्षेत्र में पूजा अर्चना कर और फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मां पूर्णागिरी धाम प्रदेश के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है और यह मेला कुंभ मेला के बाद राज्य में सबसे अधिक दिनों तक चलने वाला मेला है। यह मेला 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा, यानी यह आयोजन 90 दिन का होगा। सीएम धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मेलार्थियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए मेला प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं। सीएम धामी ने आगे कहा कि इस मेले को केवल तीन महीने तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि भविष्य में इसे वर्ष भर चलने वाला मेला बनाने की योजना है, ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन साल भर कर सकें। सीएम धामी ने मां पूर्णागिरी मेले को सर्किट के रूप में विकसित करने की बात भी कही। उनका मानना है कि भक्तगण मां के दर्शन करने के साथ-साथ चंपावत जिले के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे गोलज्यु, बाबा गोरखनाथ, मां बाराही, रणकोची माता, ब्यानधूरा बाबा श्यामलताल, रीठा साहिब और मायावती आश्रम आदि के दर्शन भी कर सकते हैं।

भक्तों के लिए तीन से चार दिन के प्रवास का अवसर मिलेगा, जो उन्हें इस क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अनुभव कराएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से मेला और यात्रा की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं। हम सड़क निर्माण पर भी विचार कर रहे हैं, ताकि भक्तों की यात्रा को और अधिक सुगम और आरामदायक बनाया जा सके। इस दौरान, सीएम धामी ने मां पूर्णागिरी धाम की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह स्थल भक्तों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि इस मेले के माध्यम से चंपावत जिले का धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी इसका लाभ मिलेगा

यह भी पढ़ें :  छत्रपति संभाजी नगर जिले में औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 600 जवान तैनात
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय