मेरठ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में नौ अप्रैल को स्कूटी सवार सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर विजेंद्र पाल सिसौदिया और उनके बेटे दिग्विजय को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। इसमें स्कूटी सवार पिता-पुत्र घायल हो गए थे। सूबेदार मेजर विजेंद्र पाल की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की न्यू सैनिक कॉलोनी निवासी सौरभ ने बताया कि वह अलीगढ़ के रहने वाले हैं। उनके पिता विजेंद्र पाल सिसौदिया सेना में सूबेदार मेजर थे। उनके पिता 12 साल पूर्व सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। नौ अप्रैल को सूबेदार मेजर बेटे दिग्विजय के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए स्कूटी से जा रहे थे।
इसी दाैरान सिविल लाइन क्षेत्र के चिकारा काॅम्प्लेक्स के पास पीछे आए बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी। हादसे में पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आई थी। बेटे सौरभ की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। वहीं, अब अस्पताल में उपचार के दाैरान सूबेदार मेजर विजेंद्र की माैत से परिजनों में मातम छा गया।