मुज़फ्फरनगर। थाना ककरौली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और कुख्यात डी-70 गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग सरगना समेत दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से हथियार, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
लखनऊ बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन का एक और केंद्र ,11 को होगा उद्घाटन
पुलिस को सूचना मिली थी कि अभी हाल ही में जेल से छूटे दो शातिर बदमाश भोपा सर्कल में सुनार की दुकान में लूट की योजना बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इन दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले उक्त दुकान की रेकी भी की थी। इसके बाद से पुलिस टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी।
कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन बोली- खत्म कर देना चाहिये पाकिस्तान
जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी। पकड़े गए बदमाशों की पहचान साबू उर्फ शहाबुद्दीन और विजय उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। दोनों मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र के निवासी हैं और कई आपराधिक मामलों में वांछित थे।
मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि विजय उर्फ गुड्डू डी-70 गैंग का सक्रिय सदस्य है और उस पर थाना दौराला में संगठित अपराध से संबंधित मुकदमा दर्ज है। दोनों बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों के 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा, कारतूस के खोखे और एक बाइक बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।