Saturday, April 19, 2025

नोएडा: विदेश में रह रहे व्यक्ति की जमीन हड़पी, फर्जीवाड़े से महिला के नाम किया प्लॉट

नोएडा। थाना नॉलेज पार्क में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई विदेश में रहता है। उसके भाई का गुलावली गांव में एक प्लाट है। पीड़ित के अनुसार उसके भाई के प्लाट को एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके एक महिला को बेच दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद

 

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि जफर अहमद पुत्र रिजवान अख्तर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई फुरकान ने 11 जनवरी वर्ष 2012 को 100 वर्ग गज का एक प्लाट गुलावली गांव में मुकेश कुमार पुत्र मोजीराम से खरीदा था। इसकी रजिस्ट्री उसके भाई फुरकान के नाम है। इस प्लाट पर उसके भाई ने कुछ निर्माण भी करवाया था। उपरोक्त प्लाट को अनुराग जैन व अंजना चोपड़ा ने दिलवाया था। दोनों लोगों के नाम गवाह के तौर पर रजिस्ट्री में भी अंकित है। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन पहले अनुराग जैन ने उसके भाई फुरकान को फोन करके बताया कि आपका प्लाट प्राधिकरण द्वारा तोड़ा जा रहा है। आपने जो निर्माण करवा रखा उसे भी तोड़ दिया जाएगा।
 

मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी

 

अनुराग जैन ने जब यह बात उसके भाई फुरकान को बताई तो उसका भाई उस समय इंडोनेशिया में था, तथा वह अपने प्लाट को लेकर डर गया। अनुराग जैन ने उसे झांसे में लेकर कहा कि आप एक पावर आफ अटर्नी मेरे नाम कर दो ताकि मैं आपका प्लाट किसी तरह से बचा लूं। पीड़ित के अनुसार उसका भाई डर गया तथा उसने पावर आफ अटर्नी  अनुराग जैन के नाम कर दी। इसी बीच अनुराग जैन ने उसके भाई के खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर किया।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों के कारण भांजे के साथ मारपीट, बचाने आये मामा की हत्या, थाने पर हुआ प्रदर्शन

 

जब उससे पैसे ट्रांसफर करने के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसी बीच फुरकान ने जीपीए कैंसिल कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि इसी बीच अनुराग जैन ने अंजना चोपड़ा के हक में उक्त प्लाट का इकरारनामा कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय