Friday, January 24, 2025

अनुपम खेर ने भाई राजू को दी एनिवर्सरी की शुभकामनाएं, बोले- ‘दुनिया की सारी खुशियां मिलें’

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर मस्तमौला अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बनाए रहते हैं, जिसकी झलक उनके पोस्ट में अक्सर देखने को मिलती है। ‘

 

मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

 

विजय 69’ अभिनेता ने एक पोस्ट साझा कर अपने छोटे भाई राजू खेर और उनकी पत्नी रीमा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज साझा कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “प्रिय रीमा और राजू, आप दोनों को शादी की 38वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आप दोनों को दुनिया की सारी खुशियां दे। आप दोनों को हमेशा प्यार और खुशी मिले।“

 

मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल

 

अनुपम खेर के छोटे भाई राजू खेर भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता और निर्देशक हैं। उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित ‘संस्कार’ (1999) का निर्देशन किया था। इस टीवी शो ने राजू खेर को टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा बना दिया था। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अभिनेता अनुपम खेर का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी अन्य पोस्ट के साथ ही फैमिली से संबंधित पोस्ट से भरा पड़ा है। खास मौकों पर अभिनेता परिवार के सदस्यों के साथ पोस्ट शेयर कर किस्से बताते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने खेर परिवार के ‘गोल्डन कपल’ को शादी की 47वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दी थीं।

 

मुज़फ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण,35 हजार की रकम हो गई दो लाख रूपये

 

खेर फैमिली के ‘गोल्डन कपल’ यानी अपने लाल चाचा और नीलम चाची को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, “भगवान खेर परिवार के ‘गोल्डन कपल’ लाल चाचा और नीलम चाची को ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु दे। वे दोनों मेरे बड़े होने के वर्षों और सामान्य रूप से मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। जय हो।“ इस पोस्ट से पहले अभिनेता ने मां दुलारी का भी एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनकी मां हालिया रिलीज ‘विजय 69’ का रिव्यू देती नजर आई थीं।

 

 

 

वीडियो में उनकी मां कह रही हैं, “तू बड़ा खतरनाक इंसान है। मैंने तुझे और राजू को बचपन में बहुत मारा है। तेरे पापा उम्र बढ़ने के बाद भी पहाड़ पर चढ़ जाते थे और मैं बंदर की तरह तेरे और राजू के पीछे भागती थी!” अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “लो जी आ गया माता दुलारी का ‘विजय 69’ का रिव्यू! मां ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मेरी फिल्म देखी। कितने गजब ढंग से माता ने मेरी इस फिल्म को समझा और समझाया। आप भी देखिए और सुनिए! माताएं कमाल होती हैं! जय माता की! दुलारी रॉक्स।“

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!