देहरादून। क्रिकेट एक ऐसा खेल है। जिसे भारत में रहने वाला हर वर्ग का व्यक्ति पंसद करता है। कभी न कभी आपने भी क्रिकेट खेला होगा। बल्लेबाजी के दौरान खूब चौके-छक्के भी लगाए होंगे और जब बात गेंदबाजी की आई तो विकेट भी लिए होंगे। कुछ ऐसा ही नजारा देहरादून में भी देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाथ में बल्ला थाम कर शानदार बल्लेबाजी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “व्यस्त दिनचर्या के बीच आज बेटे के साथ क्रिकेट खेला। अनुशासित लाइफस्टाइल और नियमित व्यायाम ही स्वस्थ जीवन का आधार है। हमें नई पीढ़ी को किसी न किसी खेल में रुचि रखने और नियमित रूप से खेलने के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।” सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 58 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट का कैप्शन दिया। टीम स्पिरिट और जीत के प्रति जुनून का खेल है क्रिकेट।
इस वीडियो में सीएम हाथ में गेंद थामे अपने बेटे को गेंदबाजी कर रहे थे। पिता के साथ क्रिकेट का आनंद लेते उनके बेटे ने शानदार शॉट्स भी लगाए। वहीं, जब बात बल्लेबाजी की आई तो मुख्यमंत्री ने एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले। मुख्यमंत्री का क्रिकेट के प्रति प्रेम का अंदाजा आप इसी बात लगा सकते हैं कि वह प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को खेल के प्रति उनका उत्साह बढ़ाते रहते हैं। हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच जीत चैंपियंन बनी। भारत की शानदार जीत पर पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें आप पर गर्व है।”