नई दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2036 ओलंपिक के लिए प्रयास कर रहे हैं और भगवान की कृपा से अगर ओलंपिक भारत में आयोजित होते हैं तो यह देश के लिए बहुत गर्व की बात होगी। योगेश्वर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ”यह देखकर अच्छा लगता है कि हमारे पहलवान लगातार अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे पास कुश्ती में ओलंपिक में कांस्य और रजत पदक भी है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में गोल्ड जीतें।” उन्होंने कहा , ”हमने ओलंपिक में जो हासिल किया है, हम चाहेंगे कि मौजूदा पहलवान भविष्य में हमसे अच्छा प्रदर्शन करें।”