Friday, November 22, 2024

नित्यानंद राय का तेजस्वी पर तंज, ‘इनकी सरकार में बच्चे स्कूल जाने से डरते थे’

पटना। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को शराबबंदी व जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत व विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, बिहार में शराबबंदी है और इसमें सबके सहयोग की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, शराब अच्छी चीज नहीं है। राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी के कारण परिवारों खासकर महिलाओं और बच्चों पर जो सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, वो बहुत अच्छी बात है। लेकिन, इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है।

जहरीली शराब के बारे में मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन जैसा कि आप लोग बता रहे हैं, मैं इतना कहूंगा कि जो भी लोग इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ नीतीश कुमार की सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सरकार सुनियोजित तरीके से हत्या कराने के आरोप पर उन्होंने कहा, जिनकी पार्टी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, अपराध को बढ़ावा मिला हो, जिसके कारण बिहार को जंगलराज कहा गया। इनकी सरकार में फैले अपराध की वजह से बिहार से लोगों का पलायन हुआ। बच्चे सुबह स्कूल जाने से डरते थे। इनकी सरकार में दिन में अपराध, तो आम सी बात हो गई थी। सब्जी बाजार की तरह इनकी सरकार में अपराधी हाट लगाते थे। लोग पैसे देकर अपनों को छुड़वाते थे। आरजेडी अपराध की पोषक है। इनके नेता तेजस्वी यादव बोलने से पहले कुछ सोचें। अगर कोई घटना घटी है, तो वह दुखद है।

इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। शराबबंदी सरकार की नीति है। यह बिहार के लोगों की हित में है। बता दें कि बिहार के छपरा और सीवान में जहरीली शराब पीने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 7 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। बिहार सरकार ने इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी की है। सरकार का दावा है कि जहरीली शराब के पीछे जो भी लोग होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय