मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र में सोमवार की रात चोरों ने कस्तला, नवीपुर और सधारणपुर गांवों से नलकूपों पर रखे ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी की वारदाता को अंजाम दिया। इस पर किसानों ने नाराजगी जताई। चोरों ने कस्तला गांव के किसान सुरेंद्र पंवार और गजे सिंह, गांव नवीपुर निवासी धर्म सिंह और सधारणपुर गांव निवासी मेहर सिंह और राजेंद्र के नलकूपों पर रखे ट्रांसफार्मरों काे निशाना बनाया।
मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी
चोर इसमें से कॉपर की कॉयल, तेल सहित अन्य सामान ले गए। किसानों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने बताया पिछले तीन माह में करीब एक दर्जन ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। बीस दिन पहले ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर की कॉयल रिक्शे में ले जाते हुए दो युवकों को पकड़ा था। इस मामले में सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है।