Saturday, May 10, 2025

मेरठ में मुकदमा वापस न लेने पर युवती को तेजाब से नहलाने की धमकी, CCTV फुटेज सौंपा

मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में मारपीट के मामले में समझौता न करने पर आरोपियों ने युवती पर तेजाब से नहलाने की धमकी दी। आरोपी बाइक पर सवार होकर पीड़ित के गली के बाहर तक पहुंचे थे। दहशत में पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए थाना पहुंचे। साथ ही गली के बाहर घूमते आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद

 

गांव सलावा निवासी कुलदीप ने पुलिस को बताया कि 25 फरवरी को गांव के कुछ लोगों ने नाली से कूड़ा निकालकर उसके घर के सामने डाल दिया था। घर के बाहर कूडा डालने को उसकी मां मुन्नी देवी ने विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी मां पर लाठी-डंडाें से जानलेवा हमला कर दिया था। बचाव में आई उसकी बेटियों से भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की थी। पीड़ित ने आरोपी संजय, आदर्श, युवराज आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की है।

 

मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी

 

आरोप है कि एक बार फिर आरोपी उनके घर पर आ गए। उन्होंने आते ही उससे मुकदमा वापस लेने के लिए कहा। साथ ही ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि उनकी बेटी घर की छत पर खड़ी हुई थी। एक आरोपी ने उसे देखकर मुकदमा वापस न लेने पर तेजाब हमले की धमकी दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय