मेरठ। थाना भावनपुर के गांव गेसूपुर दतावली मार्ग स्थित नीरज के आम के बाग में शुक्रवार को दबे मिले महिला के शव की छह दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतका का अज्ञात में ही दाह संस्कार कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
महिला की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के सभी जिलों की थानों की पुलिस से संपर्क किया है। महिला के हाथ पैर बंधे थे। हत्या करके शव को यहां लाकर जमीन दबाया गया था। कुत्तों ने महिला के शव को जमीन से निकाकर नोचना शुरू कर दिया था। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के शव की पहचान का प्रयास जारी है। को पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात में दाह संस्कार कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।