Saturday, November 9, 2024

विकास भवन सभागार में हुआ निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी का प्रशिक्षण

मेरठ। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आज विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आरओ व एआरओ आयोग द्वारा जारी की गयी निर्देष पुस्तिका का अच्छी प्रकार से अध्ययन करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ सुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढ़ग से नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराये।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम महापौर एवं पार्षदो के नामांकन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट परिसर के कक्षो में एवं नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतो के अध्यक्ष व सदस्यो के नामांकन की प्रक्रिया संबंधित तहसील परिसर में होगी। उन्होने बताया कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु 57 निर्वाचन अधिकारी, 89 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 38 जोनल मजिस्ट्रेट, 154 सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को नामांकन वाले कक्षो में ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित कर जिम्मेदारीपूर्वक अपने कार्यों को पूर्ण करें। उन्होने कहा कि अधिकारी संयमपूर्वक नियमानुसार कार्य करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद सिद्दीकी सहित संबंधित निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय