मेरठ। मेरठ थाना सदर सर्राफा बाजार में एक दिन पहले दुकान पर काम शुरू करने वाला सर्राफा कारीगर व्यापारी की दुकान से 100 ग्राम सोने के आभूषण लेकर गायब हो गया। घटना तीन अप्रैल की है। पहले तो कारोबारी खुद कारीगर की तलाश करता रहा। अब केस दर्ज कराया गया।
मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी
सदर थाना क्षेत्र के दाल मंडी निवासी सुशांत ने बताया कि वह मूल रूप से खुरसुड़ी जिला सांगली महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उनकी संत मार्केट सदर बाजार में सुशांत पोलिश सेंटर के नाम से दुकान है। वह सोने की छिलाई और पोलिश का काम कराते हैं। उनके अनुसार 11 दिन पूर्व दुकान पर फिरोज नाम का युवक आया था। उसने खुद को कोलकाता का रहने वाला कारीगर बताया। तीन अप्रैल को वह 100 ग्राम के आभूषण लेकर भाग गया।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
कारोबारी के मुताबिक घटना वाले दिन ये आभूषण दुकान पर रखकर वह कहीं गए थे। इसी दौरान कारीगर ये आभूषण ले गया। इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। एसपपी सिटी विक्रम सिंह के मुताबिक सीडीआर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।