मेरठ। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को मेरठ में एक भी दुकान नहीं खुलेगी। उस दिन सभी लोग दीवाली मनाएंगे। मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास भवन में समीक्षा बैठक की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री व मेरठ के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दिन मेरठ में एक भी दुकान नहीं खुलेगी। सभी लोग इस दिन को दीवाली के रूप में मनाने का काम करेंगे। पूरा देश राममय हो गया है।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमान भी आगे बढ़कर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति के दिल में राम बसे हैं। मुसलमान भी अयोध्या के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
उन्होंने शहर की सभी दुकानें बंद करने के लिए जिला अधिकारी दीपक मीणा और एसपी को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र के प्रभारी को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए कि किसी भी कीमत पर आदेश की अवहेलना नहीं होनी चाहिए।
उधर, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वाले दिन बिजली आपूर्ति किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा नगर निगम को स्पष्ट निर्देश करते हुए कहा कि उस दिन शहर के प्रत्येक मार्ग व धार्मिक स्थल पर साफ सफाई के साथ-साथ रंगोली सजाई जानी चाहिए।