मेरठ। नौकरी के नाम पर दर्जनों युवकों से सवा करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मेरठ के सरगना समेत गिरोह के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से विभिन्न राज्यों के अलग-अलग विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र मिले हैं। देर रात तक उनसे पूछताछ व उनकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की तलाश में दबिश जारी रही।
गिरोह का सरगना मेरठ का रहने वाला है और पकड़े गए उसके तीन साथियों में से एक वाराणसी व दो प्रयागराज के रहने वाले हैं। इस गिरोह ने गाजियाबाद, मेरठ, हरियाणा समेत पश्चिमी यूपी के दर्जनों युवकों से नौकरी के नाम पर अलग-अलग लाखों रुपये ऐंठे हैं। यह बात भी सामने आई है कि पीड़ितों ने आला अधिकारियों से इस मामले की शिकायत भी की थी। जिसके बाद आरोपियों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल इस मामले में मेरठ पुलिस कुछ भी बोलने से बचती रही। वहीं मेजा प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।