मेरठ। मेरठ के भावनपुर में एक खेल कारोबारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया गया कि कारोबारी कैरम बोर्ड बनाने का कारोबार करता था। मेरठ के भावनुपर थानाक्षेत्र में खेल कारोबारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार भावनपुर थाना स्थित जय भीम नगर निवासी रजत शर्मा पुत्र राजपाल पुत्र पेशे से कैरम बोर्ड बनाने का काम करता था। रात उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं खेल कारोबारी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।