नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-34 स्थित अपना घर आश्रय में रहने वाली 30 वर्षीय महिला की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि रीना उम्र 30 वर्ष सेक्टर-34 स्थित अपना घर आश्रम में रह रही थी। उन्हें आज आश्रम की केयरटेकर रीता द्वारा नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।