मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन में शासन के निर्देश पर आवास एवं विकास परिषद ने दामों में छूट दी तो 25 लोगों ने फ्लैट खरीद लिए। अब इनके बीच 9 अगस्त को ड्रा होगा। वहीं चार ऐसे भी आवेदक रहे, जिन्होंने पहले आवेदन किया और बाद में सरेंडर कर दिया।
अपनी योजना को अब आवास विकास चारों ओर से जोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए ले आउट बनाकर अब जल्द ही काम शुरू करने की तैयारी है।समाजवादी सरकार के कार्यकाल में आवास एवं विकास परिषद ने जागृति विहार एक्सटेंशन में 32, 57, 64, 100 व 127 वर्ग मीटर के कुल 2304 फ्लैट बनाए थे।
इस दौरान प्रदेशभर में फ्लैट बने थे। शासन ने दो साल पहले बिना डिमांड सर्वे के बनाए गए इन फ्लैट पर आपत्ति जताई थी। इस पर कीमतों में कटौती करते हुए इनकी बिक्री के निर्देश दिए थे। साल 2012 से 2015 के बीच इन फ्लैट का प्लस्तर भी टूटकर गिरने लगा था, जिसकी मरम्मत भी कराई गई।