नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने चुनाव खर्च में सबको पछाड़ दिया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को चुनावी खर्च के लिए 95 लाख रुपये की सीमा तय की गई है। पहले दो चरण में मुख्य राजनीतिक दलों की ओर से आए चुनावी खर्च के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि सबसे अधिक मुजफ्फरनगर के भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार संजीव बालियान ने खर्च किया है।
वहीं, सपा-कांग्रेस गठबंधन के कांग्रेसी उम्मीदवार इमरान मसूद को लेकर जानकारी सामने आई है कि उन्होंने सिर्फ 1200 रुपये तक में अपनी जनसभा की। अभी तक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने खर्च के मामले में बाजी मारी है। इसमें सबसे आगे मुजफ्फरनगर के भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान हैं। उन्होंने मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संजीव बालियान ने 59 लाख 73 हजार रुपये खर्च किए हैं। वहीं, राघव लखनपाल शर्मा सहारनपुर से भाजपा उम्मीदवार थे। उन्होंने मतदान की प्रक्रिया पूरी होने तक 59 लाख 43 हजार रुपये खर्च किए हैं। वहीं, पार्टी में खर्च के मामले में मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी रामायण सीरियल के राम अरुण गोविल रहे। उन्होंने मतदान तक 55.87 लाख रुपये खर्च किए हैं। हालांकि, अभी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च में काउंटिंग तक होने वाले व्यय का आंकड़ा जुड़ना है।
संजीव बालियान : 59.73
राघव लखनपाल शर्मा : 59.43
अरुण गोविल : 55.87
हेमा मालिनी : 54.53
जितिन प्रसाद : 53.68
महेश शर्मा : 47.68
कुंवर सर्वेश सिंह : 45
कंवर सिंह तंवर : 44.98
चंदन चौहान : 39.48
राजकुमार सांगवान : 35.76
समाजवादी पार्टी की ओर से सबसे अधिक खर्च करने वाली उम्मीदवार रूचिवीरा रही हैं। रुचि वीरा मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मतदान तक 57 लाख 24 हजार रुपये खर्च किए। वहीं, अलीगढ़ से सपा उम्मीदवार चुनाव खर्च के मामले में दूसरे स्थान पर रहे हैं। उन्होंने 51 लाख 40 हजार रुपये मतदान तक खर्च किए। गौतमबुद्ध नगर से सपा उम्मीदवार महेंद्र नागर 46 लाख 42 हजार रुपये खर्च कर तीसरे स्थान पर रहे हैं।