मुजफ्फरनगर। जनपद में चरथावल ब्लॉक के विभिन्न ग्राम प्रधानों पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज होने पर ग्राम प्रधानों में भारी आक्रोश है। ग्राम प्रधानों ने पैदल मार्च कर चरथावल थाने पहुंचकर चरथावल थाना प्रभारी से मिलकर फर्जी मुकदमा का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। साथ ही रंगदारी मांगने वाले आरटीआई कार्यकर्ता के विरुद्ध की सख्त कार्यवाही की मांग की है। ग्राम प्रधानों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जल्द ही जनपद स्तर पर पूरे जिले के ग्राम प्रधान धरने पर बैठेंगे।
चरथावल ब्लॉक के प्रधान संगठन के जिला प्रभारी एवं अध्यक्ष ठाकुर अशोक पुण्डीर के नेतृत्व में महाबलीपुर प्रधान कपिल त्यागी, हैबतपुर प्रधान प्रिंस सिंघल, लुहारी प्रधान जैकिराज सैनी, रोनी प्रधान विनोद फौजी, मंगनपुर प्रधान जितेंद्र, दूधली प्रधान शोभित,लकडसन्धा राहुल कश्यप, बधाई कला प्रधान धर्मेंद्र,ज्ञाना माजरा प्रधान संतराम,दहचन्द प्रधान सुशील,न्यामू प्रधान कुशलपाल आदि ग्राम प्रधानों ने बैठक करते हुए प्रधानों पर एससी एसटी एक्ट का फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर रोष जताया है। जिसे लेकर प्रधानों में भारी आक्रोश है।
ग्राम प्रधानों ने पैदल मार्च कर चरथावल थाने पहुंचकर चरथावल थाना प्रभारी जसवीर से मिलकर फर्जी मुकदमा का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। साथ ही रंगदारी मांगने वाले आरटीआई कार्यकर्ता के विरुद्ध की सख्त कार्यवाही की मांग की है। ग्राम प्रधानों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जल्द ही जनपद स्तर पर पूरे जिले के ग्राम प्रधान धरने पर बैठेंगे।