Sunday, April 6, 2025

गौकशी कांड: मेरठ पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी आसिफ को गाजियाबाद से दबोचा

मेरठ। थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा गौकशी की घटना में फरार 25 हजार के इनामी आरोपी गोकश को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना परीक्षितगढ ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र अफजाल निवासी ग्राम कायस्थबड्ढा थाना किठौर मेरठ, हाल निवासी-किराये का मकान हिण्डन विहार अर्थला थाना साहिबाबाद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।

 

 

पुलिस के मुताबिक 4 अप्रैल को अज्ञात गौकशों द्वारा गौकशी की घटना की गयी थी। जिसके थाना परीक्षितगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना में विवेचना के दौरान गौकशी की में तीन आरोपियों का नाम प्रकाश में आया। जिसमें इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लू पुत्र जवरदीन निवासी जई थाना भावनपुर मेरठ,मानू उर्फ मोमीन पुत्र रमजान निवासी कायस्थवड्डा थाना किठौर मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि तीसरा अभियुक्त आसिफ पुत्र अफजाल फरार चल रहा था।

 

तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

 

अभियुक्त आसिफ की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 6 फरवरी 2025 को 25 हजार रूपये पुरस्कार घोषित किया था। पुलिस टीम को सूचना मिली कि ईनामिया अभियुक्त आसिफ थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद क्षेत्र में रह रहा है। पुलिस टीम द्वारा थाना साहिबाबाद से उपलब्ध पुलिस बल के साथ किराये के मकान हिंडन विहार अर्थला थाना साहिबाबाद में रह रहे अभियुक्त आसिफ की तलाश हेतु मकान पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त आसिफ को हिरासत पुलिस में लिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय