मेरठ। नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन हेतु उ०प्र० पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित किये गये अनुदान के सापेक्ष परिक्षेत्र के जनपदों को निम्नांकित उपकरण प्रदान किये गये है। नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन एवं ई-साक्ष्य एप पर सबूतों को अपलोड करने हेतु परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों को कुल 200 टेबलेट तथा 47 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं।
तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जिसमें जनपद मेरठ को 72 टेबलेट व 17 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, जनपद बुलन्दशहर को 61 टेबलेट व 16 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, जनपद बागपत को 32 टेबलेट व 07 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर तथा जनपद हापुड़ को 35 अदद टेबलेट व सात अदद हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं। इसी के साथ परिक्षेत्र के चारों जनपदों को थानों की बीट ड्यूटी हेतु कुल 2009 स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गये हैं। जिसमे जनपद मेरठ को 728, बुलन्दशहर को 644, बागपत को 283 व हापुड़ को 354 स्मार्ट फोन प्रदान किये गये हैं।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुमोदन उपरान्त परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों द्वारा अन्य तकनीकी वस्तुए, सामग्री क्रय की गयी हैं। जिसमें 930 पैनड्राईव, 93 पोर्टेबल हार्डडिस्क, 47 फोरेंसिक किट बैग एवं जनपद स्तर की फोरेंसिक मोबाइल वैन हेतु पर्याप्त संख्या में लैपटॉप, स्मार्ट फोन, वीडियो,डीएसएलआर कैमरा, मिनी रेफ्रीजरेटर आदि प्रमुख हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि देश में लागू हुए नये कानून के मुताबिक ई-साक्ष्य एप पर सबूतों आदि को अपलोड करने मे पुलिसकर्मियों को इलेक्ट्रानिक उपकरण मिलने से काफी मदद मिल रही है। साथ ही प्रशिक्षण पर विशेष बल देने और डिजिटल उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया।