मेरठ। रामनवमी के अवसर पर जनपद के प्रमुख राम मंदिर, हनुमान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन/कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मेरठ के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रामनवमी के अवसर पर पांच अप्रैल से छह अप्रैल 2025 तक जनपद के प्रमुख राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन,कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
इस क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद के बाबा औघड़नाथ मंदिर, हनुमान मंदिर बुढ़ाना गेट, वाल्मीकि मंदिर सोतीगंज, मवाना के जयन्ती माता शक्तिपीठ पांडव टीला धाम, प्रांगण हस्तिनापुर, श्री हनुमान मंदिर डी ब्लॉक हस्तिनापुर, पंचमुखी महादेव झारखंडी मंदिर मवाना, शिवमंदिर परीक्षितगढ रामलीला मैदान तथा सरधना का प्राचीन शिव बगलामुखी माता मंदिर मौ0 स्वामियान कस्बा सरधना, रामतलैया मंदिर कस्बा सरधना, श्री रामभक्त पंचमुखी हनुमान मंदिर शिवाजी नगर छावनी कस्बा सरधना, शिव सिद्धेश्वर मंदिर कालंद रोड कस्बा सरधना में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित श्री राम जी के आदर्शों, मानव मूल्यो, सामाजिक मूल्यो का प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को इस अभियान से जोडा जायेगा।