मुंबई। छत्रपति संभाजी नगर जिले में स्थित खुलताबाद में औरंगजेब की कब्र पर हनुमान जयंती के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस ने खुलताबाद क्षेत्र में 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को हनुमान जयंती के वजह से शहर में स्थित भद्र मारुति मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से खुल्ताबाद में औरंगजेब के मकबरे का मुद्दा पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक नेताओं ने इस बारे में विवादास्पद बयान दिये। नागपुर में तनाव के कारण इस वर्ष हनुमान जयंती पर पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। इस पृष्ठभूमि में विशेष पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा, अधीक्षक डॉ. विनय कुमार राठौड़ ने आज खुलताबाद में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके बाद उपविभागीय पुलिस अधिकारी विजय कुमार ठाकुरवाड़ को सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही ठाकुरवाड़ के नेतृत्व में 2 पुलिस निरीक्षक, 17 सहायक निरीक्षक, उपनिरीक्षक, 168 पुलिसकर्मी, एक दंगा नियंत्रण दस्ता, 100 से अधिक सशस्त्र एसआरपीएफ जवान और 398 होमगार्ड 48 घंटे के लिए तैनात किया गया है। साथ ही, खुल्ताबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर शनिवार मध्य रात्रि तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।