Friday, January 10, 2025

शामली जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल में किया दौरा, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

शामली। विकास खण्ड ऊन के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बीना माजरा व ग्राम पंचायत काला माजरा में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने दोनों ग्रामों के विकास कार्यों को जाना और मौके पर जो भी गांव वासियों द्वारा समस्या बताई गई उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये।

मुज़फ्फरनगर में भाकियू नेता की कार से टकराई छात्रा, पुलिस ने कर लिया मुकदमा दर्ज, मचा हंगामा

सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सचिवालय ग्राम पंचायत बीना माजरा के हाल में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए एक महिला द्वारा जिलाधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गांव के प्राथमिक स्कूल में उनके बच्चों को एडमिशन कर प्रवेश नहीं दिए जाने की समस्या बताई जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एबीएसए को तत्काल बच्चों का एडमिशन करते हुए यथा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। वही आयोजित चौपाल में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नहीं पहुंचने पर भी नाराजगी जाहिर की गई। आयोजित चौपाल के दौरान ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में सफाई कर्मी नहीं आने के कारण सफाई नहीं होने की शिकायत बताई जिसको लेकर डीपीआरओ को उक्त सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। आयोजित चौपाल के दौरान ग्रामवासी द्वारा पेंशन, आवास, शौचालय, राशन कार्ड, चिकित्सा, नाली निर्माण, खड़ंजा आदि समस्याएं बताई गई जिसके समय से निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया।

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार, अदालत ने जारी किये थे गिरफ्तारी वारंट

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत काला माजरा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर ग्राम वासियों की समस्या जानी ओर उनसे संपर्क मार्ग, शौचालय,आवास, तीनों तरह की पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन, किसी का खतौनी में नाम दर्ज नहीं हुआ हो आदि के संबंध में समस्याएं पूछी और उनकी पात्रता भी बताई। आयोजित चौपाल के दौरान सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर का पिछले 05 माह से भुगतान में होने को लेकर पूर्व सचिव को फटकार लगाते हुए डीपीआरओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। आयोजित चौपाल में ग्राम वासी द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष स्कूल की बाउंड्रीवॉल कराने,पाइपलाइन के कारण रास्ता खराब होने,आधार कार्ड आदि से संबंधित शिकायतें रखी जिसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मुजफ्फरनगर में हनीट्रैप का सनसनीखेज खुलासा,महिला सहित तीन गिरफ्तार

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को माह में एक बार बैठक आयोजित कर ग्राम वासियों की समस्या सुनाने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यदि गांव का आदमी अपनी समस्या को लेकर मेरे पास आता है तो संबंधित ग्राम सचिव के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी इसलिए जो भी समस्या आई है उनका समय से निस्तारण सुनिश्चित हो। दोनों जगह आयोजित चौपाल के दौरान खंड विकास अधिकारी ऊन उमाकान्त मुद्ग़ल, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रीतू रस्तोगी, डीपीआरओ संदीप अग्रवाल,सहित दोनों जगह ग्राम प्रधान आदि ग्राम वासी मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!