मुजफ़्फ़ऱनगर। पुलिस ने हनीट्रैप के एक मामले का खुलासा करते हुए महिला सुहाना उर्फ सना और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में महिला का पति शौकीन भी शामिल है।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार, अदालत ने जारी किये थे गिरफ्तारी वारंट
गौकशी के मामले में जेल गए असलम ने मुखबिरी के शक में सरफराज पुत्र याहाया निवासी शहीद चौक खालापार को फंसाने की साजिश रची थी, इसके लिए उसने शौकीन और उसकी पत्नी सुहाना से तीन लाख रुपये में सौदा तय किया। असलम ने एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये दंपति को दिए थे।
मुज़फ्फरनगर में टिकौला चीनी मिल के कर्मचारी की ट्रक के नीचे आने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सिविल लाइन थाना इलाके के सरवट फाटक के पास रहने वाले शौकीन और सुहाना मूल रूप से तितावी थाना इलाके के बघरा गांव के निवासी हैं। 16 नवंबर की घटना को अंजाम देने के बाद शौकीन ने 17 नवंबर को खालापार थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस को दंपति के मोबाइल से कई महत्वपूर्ण सबूत मिले, जिनमें उनकी कॉल रिकॉर्डिंग और आपसी वार्ता शामिल है।
सड़कों का निर्माण हो रहा था घटिया स्तर का, योगी ने किये पीडब्यूडी के 11 अभियंता सस्पेंड
घटना के समय शौकीन अपनी पत्नी सुहाना को मोबाइल पर निर्देश दे रहा था। जांच में कॉल रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों से इस फरेबी दंपति की पोल खुल गई। पुलिस ने पुष्टि की कि यह दंपति पहले भी भोले-भाले लोगों को इसी तरह का शिकार बना चुका है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सुहाना, शौकीन और अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सड़कों का निर्माण हो रहा था घटिया स्तर का, योगी ने किये पीडब्यूडी के 11 अभियंता सस्पेंड
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस दंपति की गतिविधियों की जांच की जा रही है, और उनके खिलाफ पहले दर्ज अन्य मामलों की भी पड़ताल हो रही है।