Sunday, November 17, 2024

मऊ में बड़ा हादसा टला: स्कूल वैन से टकराई डीसीएम, 6 बच्चे घायल

 

मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के सरायलखंसी क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन पर ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा एक मिनी ट्रक पलट गया। इस हादसे में छह बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फातिमा कान्वेंट स्कूल के बच्चों को लेकर एक वैन जा रही थी जबकि औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर से एक मिनी डीसीएम ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर शहर की ओर आ रहा था। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बकवल मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर लदे वाहन के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सिलेंडर वाहन पलट गया। जिसकी चपेट में स्कूली वाहन आ गया।

क्षेत्रीय लोगों ने वैन पर फंसे बच्चों को आनन फानन में बाहर निकाला और मामूली रूप से घायल छह बच्चों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद घर के लिए छोड़ दिया गया। बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ रवि शंकर पांडेय ने बताया कि छह बच्चों को सामान्य व मामूली चोट लगी है। जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद घर के लिए छोड़ दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय