Thursday, January 23, 2025

सहारनपुर में जिलाधिकारी ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा,दिए दिशा निर्देश 

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शिक्षा, कृषि, पंचायत राज, पशु पालन, ग्राम्य विकास, नगर निगम तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रिवेम्पिंग केन्द्र नगर क्षेत्र सहारनपुर को सुचारु रुप से कार्य करने के लिऐ निर्देश दिये। उन्होंने पशु पालन विभाग व पंचायत राज एवं कृषि विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुये चूहे व छछुन्दरों से होने वाली बीमारी स्क्रब टाइफस को रोकने तथा पानी न इकटठा  ने होने देने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनवाडी घर-घर जाकर सर्वे कर चूहे व छछुन्दरों से होने वाली बीमारी से ग्राम वासियों का अवगत करायें। शासन के निर्देशानुसार माह अप्रैल में आज से दस्तक अभियान का शुभारम्भ करा दिया गया है जिसमें टीमों द्वारा घर-घर जाकर,वेक्टर बोर्न डिजीज कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु जानकारी दी जायेगी।
क्या करें-दिमागी बुखार का टीका जरूर लगवाएं, मच्छरों के काटने से बचें मच्छरदानी, मच्छर, अगरबत्ती या कॉयल वगैरह का प्रयोग करें, पूरे आस्तीन की कमीज, फुल पैट मोजे पहनें, सुअरों को घर से दूर रखें, रहने की जगह साफ-सुथरा रखें एवं जाली लगवायें, पीने के लिए इंडिया मार्का हैण्ड पम्प के पानी का प्रयोग करें, पानी हमेशा ढककर रखें छिछला हैण्ड पम्प के पानी को खाने पीने में प्रयोग न करें, पक्के व सुरक्षित शौचालय का प्रयोग करें, शौच के बाद व खाने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोयें,नाखूनों को काटतें रहें, लम्बे नाखूंनो से भोजन बनाने व खाने से भोजन प्रदूषित होता है,दिमागी बुखार के मरीज को दाएं या बाएं करवट लिटाएं, यदि तेज बुखार हो तो पानी से बदन पौछते रहें।
क्या न करें- बेहोशी व झटके की स्थिति में मरीज के मुंह में कुछ भी नही डालें, झोलाछाप डाक्टरों के पास ना जायें, घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें, इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फैलायें, खुले मैदान या खेतों में शौच न करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव मांगलिक, जिला पंचायत राज अधिकारी  आलोक कुमार शर्मा, ए0सी0एम0ओ0 डा0 संजय यादव, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड व अन्य विभागों से सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!