Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर पुलिस ने की 4 लाख 11 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार, 65 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी के लिए प्रयुक्त आई-20 कार भी पकड़ी

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए तस्करी कर लाई जा रही शराब को शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सीओ सिटी व्योम बिंदल व शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान 2 अन्तरराज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तगण को बुढ़ाना मार्ग मीरापुर बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब 04 लाख 11हजार रूपये कीमत की 65 पेटी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त व 01 आई-20 कार , मोबाईल फोन को बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर खास से थाना कोतवालीनगर पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई।

 

 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा इस सूचना पर सघन चैकिंग अभियान चलाया तथा दौराने चैकिंग बुढाना मार्ग से मीरापुर बम्बा पुलिया मैन रोड से 02 अभियुक्तगण को अबैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशांदेही से भारी मात्रा में बने-गैर प्रान्त अग्रेजी शराब (पंजाब निर्मित ) कुल बरामद 65 पेटी, घटना में पृयुक्त आई-20 कार व मोबाईल फोन बरामद किये गये ।

 

 

गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों ने अपने नाम विनय पुत्र कलीराम निवासी म0न0 43 नांगल कलान थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा व अभय पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम प्रीतमपुरा थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा बताया है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विनय ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शराब की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण हम अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानो पर अवैध शराब की तस्करी करते है। हम लोग पंजाब व हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर ठेकों से कम दाम में शराब खरीदकर दूसरे प्रान्तों में अलग-अलग स्थानों पर ऊंचे दामों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ आज अर्जित करते हैं, जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!