वाशिंगटन। खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय पत्रकार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।
साथ ही भारतीय दूतावास पर तोड़फोड़ की धमकी देते हुए भारतीय राजदूत तरनजीत संधू को भी धमकियां दीं। इस प्रदर्शन के दौरान डीएमवी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से आए करीब 50 खालिस्तान समर्थक थे।
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है। दूतावास की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार का परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, पहले पत्रकार को अपशब्द कहे गए और फिर हिंसा की गई। खालिस्तान समर्थक लगातार हिंसक गतिविधियों में संलिप्त हैं।