मजफ्फरनगर। मजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली की मुस्लिम महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाते हुए महिलाओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी पर गर्व जताया।
गांव की मुस्लिम महिलाओं ने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर आकर लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि समाज में जागरूकता का भी संदेश दिया।
मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
मतदान के बाद कुछ महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “हम अपने अधिकार का प्रयोग करके बेहद खुश हैं। यह हमारे क्षेत्र और हमारे बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी है।” “महिलाओं को हमेशा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। वोट हमारा अधिकार और जिम्मेदारी दोनों है।”