मेरठ। अवगत कराना है कि थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग व गस्त के दौरान शातिर गांजा तस्कर अभियुक्त काशिफ पुत्र वासिद निवासी स्वीमिंग पूल वाली गली, तारापुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
शातिर गांजा तस्कर को अंजुम पेलेस रोड की तरफ माधपवपुरम थाना ब्रह्मपुरी मेरठ से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 434/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
हिमाचल के छह विधायकों पर अयोग्यता कार्यवाही के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता,काशिफ पुत्र वासिद निवासी स्वीमिंग पूल वाली गली, तारापुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 25 वर्ष।