मेरठ। मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर हुई घटना के सम्बन्ध में थाना नौचन्दी जनपद मेरठ पर वादी सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बलवीर सिंह निवासी 74/1 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 280/24 धारा 115(2)/109/352/351(2)/324(4)/61(2) बीएनएस बनाम शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बलवीर सिंह निवासी 74/1 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ आदि 07 नफर नामजद व 10-15 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा वादी व वादी के परिवार के साथ गाली गलौच कर मारपीट करना तथा घर मे तोडफोड करने एवं जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया।
मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉले की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा उक्त घटना मे संलिप्त अपराधियो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निकट पर्यवेक्षण मे मुकदमा उपरोक्त मे संलिप्त अपराधियो की धरपकड हतु निरन्तर लगातार किये जा रहे थे तदोपरान्त अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अभियुक्त पर 25000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया।
हिमाचल के छह विधायकों पर अयोग्यता कार्यवाही के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
इसी के फलस्वरूप अभियुक्त द्वारा न्यायलय के समक्ष आत्म समर्पण किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया था । न्यायालय के आदेश से आज अभियुक्त को 08 घण्टे के पुलिस कस्टडी रिमाण्ड (पीसीआर) पर लाया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान घटना मे प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद कराया गया। अभियुक्त के सहअभियुक्तगण को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा पूर्व मे विभिन्न संगीन धाराओ मे अपराध किये गये है। अभियुक्त अमित मिरिंडा को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।