मुजफ्फरनगर। पचैण्डा रोड स्थित रॉयल एकेडमी ने गत वर्षों की भांति इस बार भी 26 नवम्बर को शैक्षणिक टूर का आयोजन कुरूक्षेत्र के लिए किया। सबसे पहले बच्चे कुरूक्षेत्र स्थित साईंस पैनोरमा पहुंचे, जहां विज्ञान और गणित से संबंधित प्रयोगों को देखकर छात्र-छात्राएं हतप्रभ रह गये।
खतौली में एसडीएम के बुलडोजर चलाने के आदेश को कस्बेवासी मान रहे जुमला, भाजपाई नहीं बनने दे रहे सड़क !
इसके बाद वहीं पर उन्होंने एक 3डी शो देखा, जिसमें विज्ञान की नई खोजों के बारे में बताया गया। इसको देखकर छात्रों ने भरपूर ज्ञान प्राप्त किया। फिर सभी कक्षाओं के छात्र श्री कृष्णा म्यूजियम पहुंचे, जहां श्री कृष्ण भगवान के जीन से जुडी सभी लीलाओं को देखा। इसके बाद छात्र विश्वविख्यात कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां हरियाणा सरकार द्वारा संचालित धरोहर संग्रहालय देखा, जिसको देखकर बच्चों ने दांतों तले उंगुली दबा ली।
इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम का ऐलान, किन शर्तों ने रोका संघर्ष, क्या लौटेगी शांति?
हरियाणवी और देश की संस्कृति को दृष्टिगोचर कराता यह संग्रहालय अपने आप में अनूठा है। इसके बाद सभी छात्र पवित्र स्थल ज्योतिसर पहुंचे, जहां भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, वहां पर दो आर्टिस्टों के द्वारा बच्चों का भरपूर मनोरंजन भी कराया और पांच हजार वर्षों पुराने वट वृक्ष की महत्ता को बताया गया। इसके बाद छात्र ब्रह्म सरोवर पहुंचे, जहां की अलौकिकता देखते ही बनती थी। सभी छात्रों का समय-समय पर विभिन्न प्रकार के शानदार स्नैक्स और भोजन दिया गया। सभी ने नाच-गाकर भरपूर आनन्द लिया।
राहुल गांधी का गौतम अडाणी पर बेबुनियाद आरोप, सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं
विद्यालय के प्रबन्ध चौधरी अशोक रॉयल ने ऐसे आयोजन के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा और स्टाफ को बधाई दी। प्रधानाचार्या ने टूर इंचार्ज अरूण गोयल और अश्वनी कटारिया को कुशल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर शिव शर्मा, मनजीत खोखर, रेणु चौधरी, प्राची चौधरी, रजनी तोमर, ममता रावल, विशाखा डागर, आरजू, अविका, पूजा, मीनाक्षी, सिमरन, सचिन गुप्ता का टूर को सफल बनाने में योगदान रहा।