Thursday, November 28, 2024

मेरठ सड़क हादसे में स्कूटी सवार रोडवेज कंडक्टर की मौके पर मौत, शिक्षिका बहन घायल

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर मसूरी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बहन को घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

 

इंचौली थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव निवासी जगमाल यादव का सबसे छोटा पुत्र रविंद्र यादव यूपी रोडवेज में कंडक्टर था। उसकी छोटी बहन राखी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। बहन राखी और रविंद्र स्कूटी से मेरठ कैंट स्थित डाकघर पर आधार कार्ड अपडेट कराने गया था। इसके बाद दोनों भाई बहन वापस गांव लौट रहे थे।

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

 

एनएच 34 की सर्विस रोड पर मसूरी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। रविंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि राखी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राखी को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

परिजनों के अनुसार जगमाल यादव के बड़े और छोटे बेटे देवेंद्र व अरविंद एक इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। राखी की प्राथमिक विद्यालय में कुछ समय पूर्व नौकरी लगी है। रविंद्र यूपी रोडवेज में कंडक्टर था और अविवाहित था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय