Thursday, April 17, 2025

मेरठ महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया भामाशाह पार्क का निरीक्षण

मेरठ। आज विक्टोरिया पार्क (भामाशाह पार्क) में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मेरठ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रमों के लिए तैयार किये गये प्लॉन के अनुसार प्रत्येक चिन्हित स्थल को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि मेरठ महोत्सव में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजन स्थल पर तैयारियों को शुरू कर दिया जाए।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

 

उन्होंने कहा कि भामाशाह पार्क के आसपास साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सडक मरम्मत एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्यवाही शुरू की जाए। मेरठ महोत्सव स्थल में आमजनमानस के आगमन एवं प्रस्थान हेतु मार्गो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के पश्चात् अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये निर्देशित किया गया कि नोडल अधिकारियों की डयूटी एवं कार्यक्रम की तैयारी हेतु रोस्टर जारी कर कार्यवाही की जाये। आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्टिस्ट की सूची फाईनल करते हुए जल्द जारी की जाये।

 

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

 

मेरठ महोत्सव 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरठ महोत्सव मेरठ क्षेत्र की समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का कार्यक्रम है। उक्त कार्यक्रम में सभी वर्ग, समूह, आमजनमानस की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। यह महोत्सव कला प्रेमियों, पर्यटकों, निवशकों और उद्यमियों के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा। जहां वे शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और व्यवसायिक संभावनाओं का अनुभव कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :  महावीर जयंती पर 300 मीट शॉप कराई बंद, 22 हजार रुपये वसूला जुर्माना
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय